Post Title:- MP Polytechnic engineering diploma Online Form 2021.

Post Update :- 13/08/2021 | 10:35 PM.

Short Information:- Applications are invited By Directorate technical Education Madhya Pradesh for Admission to Polytechnic College For Engineering Diploma (PPT). Those Candidates Are Interested in MP Polytechnic engineering diploma Exam Can Read the Full Notification Before Apply Online.

Table of Contents

MP Polytechnic engineering diploma Admission Online Form 2021

Directorate technical Education Madhya Pradesh

Application Type:Online 
Application Start :10/08/2021 
Last Date:21/09/2021 
Institution / Company :Directorate Technical Education Madhya Pradesh
Location :Madhya Pradesh
Qualification Required :10th (With Maths And Science)
Madhya Pradesh Polytechnic engineering diploma - www.formjankari.com

Important Dates

Application Begin:  10/08/2021
Last Date for Apply Online:  21/09/2021

Application Fees

General: 330/-
EWS / OBC : 330/-
SC / ST / PH: 330/-
Payment Mode: Online

Basic Document

10th, (Marksheet & Certificate)
Email ID, Mobile No.
Photo, Signature, ID Proof
Caste certificate
Domicile Certificate

WWW.FORMJANKARI.COM

Time Table For for Polytechnic engineering Diploma Admission

First Round

ActivitiesFromTo
Online Registration10/08/202124/08/2021
Edit In Registration25/08/202126/08/2021
इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकताक्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करना प्राथमिकताक्रम (Choice Filling) में परिर्वतन की सुविधा अंतिम दो दिन उपलब्ध रहेगी16/08/202101/09/2021
Merit List02/09/2021 
Allotment Letter06/09/202111/09/2021

Second Round

Online Registration12/09/202121/09/2021
Edit In Registration22/09/202123/09/2021
इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकताक्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करना प्राथमिकताक्रम (Choice Filling) में परिर्वतन की सुविधा अंतिम दो दिन उपलब्ध रहेगी14/09/202125/09/2021
Merit List26/09/2021 
Allotment Letter29/09/202104/10/2021

CLC

Online Registrationइच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना।
उपरोक्त काउंसलिंग उपरान्त रिक्त रह गई सीटों के लिए 
05/10/2021 से 07/10/2021 रात्रि 11:45 बजे  तक09/10/2021 प्रातः 10:30 बजे
उपरोक्त काउंसलिंग उपरान्त रिक्त रह गई सीटों के लिए 
11/102021 से 14/10/2021 रात्रि 11:45 बजे तक16/102021 प्रातः 10:30 बजे

Registration Instruction for Polytechnic engineering Diploma Admission

  • काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को कांउसलिंग में केवल एक बार पंजीयन कराना आवश्यक होगा, जो कि निःशुल्क रहेगा। काउंसलिंग के उत्तरोत्तर चरण में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को पुनः पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी।
  • अभ्यर्थी द्वारा पंजीयन के समय उपलब्ध कराये गये अर्हकारी परीक्षा के रोल नंबर के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश/सी.बी.एस.सी. के परीक्षा परिणाम का सत्यापन एवं म.प्र. लोकसेवा अभिकरण (M.P. e-district) के आवेदन क्रमांक से श्रेणी (SC/ST/OBC)/मूलनिवासी प्रमाण-पत्रों का ऑनलाईन ई-सत्यापन (Online e-verification) किया जावेगा। यदि अभ्यर्थी की संपूर्ण जानकारी ई-वेरिफाइड हो जाती है तो उन्हें पंजीयन के समय ‘‘पंजीयन एवं ई-दस्तावेज‘‘ सत्यापन की पर्ची जारी की जावेगी। ऐसे अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड (Upload) करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके दस्तावेजों का ऑनलाईन ई-सत्यापन आंशिक रूप से हुआ है अथवा पूर्णतः नहीं हुआ है, ऐसे अभ्यर्थी द्वारा पंजीयन में दी गई जानकारियों के आधार को ही सही माना जायेगा। उन्हें केवल पंजीयन की पर्ची जारी की जायेगी। ऐसे अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज पंजीयन के समय अपलोड (Upload) करना होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अर्हकारी परीक्षा की उत्तीर्ण अंक सूची में प्रतिशत/अंक के स्थान पर ग्रेड दिया गया है, वे अपनी अंक सूची के साथ संबंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय ग्रेड कन्वर्जन फार्मूला का दस्तावेज मर्ज (merge) करके अपलोड (Upload) करें। (अर्थात अंक सूची एवं ग्रेड कन्वर्जन फार्मूले के दस्तावेज को एक जेपीजी (jpg) फाईल बनाकर मर्जकर (merge) अपलोड करें।
  • पंजीयन के पूर्ण होते ही, पंजीयन में दिये गये मोबाईल नम्बर पर एक पासर्वड प्राप्त होगा जिसे सभांल कर रखें और किसी को भी ना बतायें।

Verification Instruction for Polytechnic engineering Diploma Admission

  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पंजीयन के समय केवल पंजीयन की पर्ची प्राप्त हुई है, उनके द्वारा पंजीयन के समय भरी गई जानकारी को, उनके द्वारा अपलोड (Upload) किये गये दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाईन सत्यापन करने के उपरान्त ऑनलाईन प्राथमिकताक्रम चयन के लिये पात्र या अपात्र (Eligible or Not Eligible) का निर्धारण किया जायेगा।
  • सत्यापन अधिकारी द्वारा ऑनलाईन सत्यापन में निर्धरित की गई पात्रता से यदि अभ्यर्थी संतुष्ट हैं तो वह प्राथमिकताक्रम चयन कर सकेंगे।
  • सत्यापन अधिकारी द्वारा ऑनलाईन सत्यापित कर निर्धरित की गई पात्रता से यदि अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं, एवं पात्रता में सुधार चाहते हैं तो वे, काउंसलिंग वेबसाइट पर क्विक लिंक्स (Quick Links) में उपलब्ध पंजीयन निरस्त (Registration Cancellation)  लिंक से, पंजीयन निरस्त कर, आवश्यक सुधार करते हुऐ पुनः पंजीयन कर, ऑनलाईन सत्यापन के लिये आवेदन (Submit) कर सकते है ं, इसके पश्चात सत्यापित की गई पात्रता के आधार पर प्राथमिकताक्रम का चयन कर सकते हैं।
  • ऑनलाईन सत्यापन होने के पश्चात, पात्रता या अपात्रता (Eligible or Not Eligible) की सूचना पंजीयन में दिये गये मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा दी जायेगी।

Choice Filling Instruction for Polytechnic engineering Diploma Admission

  • पूर्णतः ई-सत्यापित अभ्यर्थी, पंजीयन उपरान्त प्रथमिकताक्रमों का चयन कर प्रथमिकताक्रमों को लॉक कर सकते हैं।
  • सत्यापन अधिकारी द्वारा ऑनलाईन सत्यापन में पात्र अभ्यर्थी ही संस्था का प्राथमिकताक्रम चयन कर सकेंगे।
  • अभ्यर्थी न्यूनतम 10 तथा अधिक से अधिक सभी उपलब्ध संस्थाओं/पाठ्यक्रम का प्राथमिकताक्रम ऑनलाईन चयन कर सकेंगे। अभ्यर्थी को अधिक से अधिक प्राथमिकता (Choice) भरने की सलाह दी जाती है।
  • काउंसलिंग में सामान्य पूल की सीटों के साथ-साथ शिक्षक शुल्क छूट(TFW) योजना की सीटों पर भी प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लियें अभ्यर्थियों को कॉमन रूप से प्राथमिकताक्रम का चयन (Choice Filling) कर लॉक करने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना होगी।
  • काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को प्रत्येक चरण में संस्थाओं की ऑनलाईन प्राथमिकताक्रम का चयन (Choice Filling) उपरांत लॉक की कार्यवाही पूर्ण करना आवश्यक होगा। ऑनलाईन प्राथमिकताक्रम का चयन (Choice Filling) को लॉक करने हेतु समस्त श्रेणी/वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क 330/- (कांउसलिंग शुल्क 200/- एवं पोर्टल शुल्क 130/-) देय होगा, उक्त समस्त शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा (Non-Refundable).
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंनें काउंसलिंग के किसी पूर्ववर्ती चरण में आवंटन उपरांत संस्था में प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण नही की है अथवा जिन्होनें संस्था में प्रवेश प्राप्त कर उसको निरस्त करवा लिया है, उन्हें काउंसलिंग के उत्तरोत्तर चरण में सम्मिलित होने के लिये संस्थाओं की ऑनलाईन प्राथमिकता क्रम के चयन उपरांत लॉक की कार्यवाही पुनः पूर्ण करना होगा। ऐसे समस्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्राथमिकताक्रम का चयन (Choice Filling) करने के लिये रुपये 130/-पोर्टल शुल्क देय होगा, उक्त समस्त शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा (Non-Refundable).

Important Links

First Round

First Round Registration 

Click Here

First Round Choice Filling

(Active Form 16/08/2021)

Edit Registration

(Active Form 25/08/2021)

Edit And Re-Choice Filling

(Active Form 31/08/2021)

Common Merit List

(Active Form 02/09/2021)

Allotment Letter

(Active Form 06/09/2021)

Download Time Table

Click Here

Important Notification

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

For More Vacancy

Click Here

  • Latest Forms

    Offline Forms

  • Scroll to Top